शिवपाल ने किया अखिलेश पर वार, कहा- ये सपा की नहीं घमंड़ की हार है

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse
फाइल फोटो।

ऐसा लगता है कि एसपी को अपनी इस हार की आशंका पहले से ही थी। मतगणना से ठीक पहले अखिलेश ने संकेत दिए कि वह सत्ता से बाहर रहने के बजाए बीएसपी के साथ जाना पसंद करेंगे। वहीं, इससे कुछ दिन पहले अखिलेश की सौतेली मां और परिवार में हुए विवाद के लिए कुछ नेताओं द्वारा जिम्मेदार ठहराई गईं साधना गुप्ता ने बागी तेवर दिखाए। उन्होंने कहा कि अब वह खुलकर बोलेंगी क्योंकि पार्टी में नेताजी यानी मुलायम का अपमान हुआ है। साधना ने अपने बेटे प्रतीक के राजनीति में आने की भी इच्छा जताई। इससे संकेत मिलते हैं कि आने वाले वक्त में समाजवादी कुनबे में एक बार फिर कलह मच सकती है।

इसे भी पढ़िए :  पार्टी एक है और एक रहेगा, चुनाव के बाद अखिलेश होंगे यूपी के सीएम- मुलायम
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse