कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यूपी में चौथे फेज के चुनाव से एक दिन पहले अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली और राहुल गांधी के क्षेत्र अमेठी के लोगों को खुला खत लिखा है। सोनिया गांधी ने अपने पत्र में मोदी सरकार पर जमकर हमला किया है और वोटरों से कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान की अपील की है। हालांकि, इस पत्र में सहयोगी सपा का कोई जिक्र नहीं है।
सोनिया गांधी ने रायबरेली-अमेठी के लोगों से अपील की है कि वे केंद्र की मोदी सरकार के काम को देखते हुए कांग्रेस के हाथ मजबूत करें। सोनिया गांधी ने पत्र में आरोप लगाया है कि मोदी सरकार के फैसलों के किसानों, युवाओं और गरीब तबकों का कोई भला नहीं हुआ है बल्कि नुकसान ही उठाना पड़ा है।
सोनिया गांधी ने लोगों से कहा है कि केंद्र की इस सरकार ने हमारे इस क्षेत्र की परियोजनाओं को भी बाधित किया है जो कि पीड़ादायक है। सोनिया गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर केवल पूंजिपतियों के लिए काम करने का भी आरोप लगाया। सोनिया गांधी ने कहा है कि पीएम मोदी ने 2014 में अच्छे दिनों का वादा किया था लेकिन गरीबों से उनका सब कुछ छीन लिया।
अगले पेज पर पढ़ें सोनिया गांधी का पूरा खत