सोशल मीडिया में चलने लगा बहनजी का ‘हाथी’ 15 जनवरी को जन्मदिन से शुरू होगा बसपा का आक्रामक अभियान। लंबे समय तक सोशल मीडिया के गलियारे से दूरी बनाए रखने वाली मायावती की बहुजन समाज पार्टी अब इसी सस्ते, सुंदर व सघन प्रचार माध्यम का ब़़डे पैमाने पर उपयोग करने वाली है। 15 जनवरी को अपने जन्मदिन के मौके पर इसी डिजिटल मंच से वे उप्र की अखिलेश सरकार व केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रामक प्रचार शुरू करेंगी। इसकी फौरी शुरुआत हो चुकी है। ‘बहनजी को आने दो’ उनके अभियान की खास थीम है। बहनजी व बसपा के लिए फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्स एप और यूट्यूब पर व्यापक प्रचार किया जाएगा। पार्टी के ट्विटर व फेसबुक अकाउंट तो पहले से थे, लेकिन उनका उपयोग बहुत कम हो रहा था। ट्विटर हैंडल पर बसपा के सिर्फ 10,000 फॉलोअर हैं, जबकि बहनजी के ‘भतीजे’ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 31 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं।
पुराने चुनावी नारों पर एक नजर
स्वर्ग से नेहरू रहे पुकार, अबकी बिटिया जइहो हार
आधी रोटी खाएंगे, इंदिरा को लाएंगे
राजीव तेरा यह बलिदान, याद करेगा हिंदुस्तान
गालों पे जो लाली है, बोफोर्स की दलाली है
न बिल्ला है न पर्चा है, बस वीपी सिंह की चर्चा है
चलो चलें सरकार बनाएं, हाथी वाला बटन दबाएं




































































