लखनऊ: पांच चुनावी राज्यों में सबसे बड़े व आकर्षक चुनाव का केंद्र बने यूपी में नारों के मैदान में तीनों प्रमुख दल-सपा, भाजपा व सपा ने एक-दूसरे को पछाड़ने का अभियान शुरू कर दिया है। इसमें अखिलेश के नेतृत्व में सपा व भाजपा भारी पड़ रही है। वहीं बसपा ने ‘बहनजी को आने दो’ की मुख्य थीम पर कई नारे गढ़े हैं। कांग्रेस तो नारों की रेस में भी नदारद दिखाई दे रही है।
सपा के नारे
‘जीत की चाभी, डिंपल भाभी’
‘ये जवानी है कुर्बान, अखिलेश भैया तेरे नाम’
‘हमारा सैंया कैसा हो, अखिलेश जैसा हो’
‘काम बोलता है’
‘विकास का पहिया अखिलेश भैया’
‘अखिलेश का जलवा कायम है, उसका बाप मुलायम है’
‘नो कन्फ्यूजन, नो मिस्टेक, सिर्फ अखिलेश, सिर्फ अखिलेश’
‘यूपी की मजबूरी है, अखिलेश यादव जरूरी है’
भाजपा के नारे
बाप-बेटे के ड्रामे हजार, नहीं चाहिए सपा सरकार
गुंडागर्दी के ठेकेदार, नहीं चाहिए सपा सरकार
जिसमें घोटालों की भरमार, नहीं चाहिए बीएसपी सरकार
ट्रांसफर-पोस्टिंग से कमाया अपार, नहीं चाहिए बसपा सरकार
बसपा का प्रमुख नारा
‘बहनजी को आने दो’
गांव खुशहाल बनाने को बहनजी को आने दो
सर्वजन को सम्मान दिलाने को बहनजी को आने दो
नई रोशनी दिखाने को बहनजी को आने दो
न भ्रष्टाचार न गुंडाराज, अबकी बार बसपा सरकार
अगले पेज पर पढ़िए- पिछली चुनावों के नारें





































































