स्थानीय पुलिस ने कहा है कि अपराध चाहे किसी के साथ भी हुआ हो, लेकिन वे हर तरह के यौन अपराधों को बेहद गंभीरता से लेते हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि अपराधियों को सजा दिलाकर पीड़ित के साथ न्याय किया जाएगा। उधर, दक्षिण अफ्रीका में महिलाओं और पुरुषों, दोनों के ही साथ यौन हिंसा के मामलों में काफी वृद्धि हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, यहां हर साल बलात्कार की करीब 5 लाख घटनाएं होती हैं। खबरों के मुताबिक, बलात्कार के मामलों में करीब 20 फीसद वारदातें ऐसी हैं जिनमें पुरुष शिकार बनते हैं। पुरुषों के साथ होने वाली यौन हिंसा के खिलाफ लड़ने वाले एक संगठन ने बताया कि जब पुरुषों के साथ यौन हिंसा या फिर बलात्कार की वारदात होती है, तो बहुत कम पीड़ित ही पुलिस में शिकायत करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ऐसे मामलों में गंभीरता नहीं दिखाती है।