पाकिस्तान के कबायली क्षेत्र में विस्फोट, सात लोगों की मौत

0

दिल्ली
पाकिस्तान के कबायली क्षेत्र में एक कार को बम से उड़ा दिया गया है। इस कार में शांति कमेटी के सदस्य थे जो सरकार और आतंकियों के बीच शांति वार्चा के लिए प्रयासरत थे।
यह घटना अफगानिस्तान से लगी सीमा के निकट पाकिस्तान के उत्तरपश्चिमी कबायली क्षेत्र में हुआ है। इस कार को रिमोट नियंत्रित बम विस्फोट से निशाना बनाया गया। जिससे इस कार में सवार एक शांति कमेटी के सभी सातों सदस्यों की मौत हो गयी।

इसे भी पढ़िए :  काबुल में फिर धमाका, तालिबान ने ली जिम्मेदारी

पुलिस के मुताबिक बम विस्फोट का निशाना स्थानीय शांति कमेटी के प्रमुख हाजी मोतबर खान थे।