अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को ‘टाइम्स पर्सन ऑफ द इयर’ 2016 के खिलाब से नवाजा गया है, जबकि रीडर्स की पसंद में सबसे आगे पीएम मोदी चल रहे थे।
18% वोट के साथ ही रीडर्स पोल में पीएम मोदी सबसे आगे निकल गए। हालांकि, विनर का आखिरी फैसला टाइम के एडिटर्स की टीम 7 दिसंबर को करेगी। 2015 का पर्सन ऑफ द ईयर जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल को चुना गया था। मोदी का नाम लगातार चौथे साल लिस्ट में था।
टाइम हर साल ऐसे शख्स को “टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ चुनता है, जो पॉजिटिव या नेगेटिव रूप से पिछले साल सबसे ज्यादा खबरों में रहा हो। “पर्सन ऑफ द ईयर’ का नाम टाइम मैगजीन के एडिटर्स तय करते हैं, लेकिन इस पोल के जरिए पाठकों को अपनी राय रखने का मौका मिलता है। वोटिंग 4 दिसंबर को अमेरिकी वक्त के तहत रात 11:59 बजे खत्म हुई थी। सर्वे में मोदी पिछले एक हफ्ते से आगे थे।
इस पोल में दावेदार के तौर पर कुल 30 शख्सियतों (और ग्रुपों) को शामिल किया गया था, जिनमें व्हिसलब्लोअरों से लेकर खिलाड़ी और पॉप गायक तक शामिल थे।हर साल ‘टाइम’ का संपादक मंडल ही अंतिम निर्णय लेता है कि ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ का खिताब किसे दिया जाए, लेकिन वे अपने पाठकों को भी वोट करने का विकल्प देते हैं, जो पत्रिका के मुताबिक खिताब का विजेता तय करने में ‘काफी महत्वपूर्ण भूमिका’ निभाता है।