शेलरेट :एपी: अमेरिका में इमरजेंसी के हालात हैं।अमेरिका के शेलरेट में एक अश्वेत व्यक्ति के पुलिस अधिकारी की गोली का शिकार होने के बाद इलाके में हिंसक प्रदर्शन हुए जिसके बाद पुलिस लोगों के गुस्से को शांत करने में जुटी थी। बहरहाल, व्यक्ति के शोक में शाम के दौरान आयोजित प्रार्थना ने जल्द मार्च का रूप ले लिया और इसी प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से एक प्रदर्शनकारी घायल हो गया जिसके बाद प्रदर्शनों की दूसरी रात को गवर्नर ने शहर में इमरजेंसी की घोषणा कर दी।
तस्वीरों में देखिए- अगर भारत-पाक के बीच परमाणु युद्ध होगा तो कितना नुकसान होगा
शेलरेट के अधिकारियों ने ट्विटर पर घोषणा की कि व्यक्ति पुलिस की गोली लगने से घायल नहीं हुआ। शहर के अधिकारियों ने वास्तव में यह घोषणा की थी कि व्यक्ति की मौत हो गई है लेकिन बाद में उन्होंने अपने बयान से पलटते हुए कहा था कि व्यक्ति जीवित है और उसे जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है। इसके बाद हालात खराब हो गए और इमरजेंसी की घोषणा करनी पड़ी।
इसे भी पढ़िए-मोदी का ये फैसला पाक को बर्बाद कर देगा
शेलरेट में दूसरी रात भी हुए हिंसक प्रदर्शनों ने शहर को अमेरिका के उन शहरों में शुमार कर दिया है जहां किसी अश्वेत व्यक्ति की मौत के बाद हिंसा भड़क उठी थी।
इसे भी पढ़िए-तो गुपचुप तरीके से युद्ध की तैयारी कर रहे हैं मोदी ?
अगले पेज पर पढ़िए – पुलिस ने किताब को समझा रिवॉल्वर और मार दी गोली !