ISIS के 17 आत्मघाती कारों को ढाल बनाकर मोसुल से फरार हुआ बगदादी

0
ISIS

दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन ISIS का चीफ अबु बकर अल बगदादी के ईराक में घिरे होने की खबरें कई बार सामने आ चुके हैं। हाल ही में अमेरिका द्वारा दावा किया गया था कि बगदादी को कभी भी मारा जा सकता है। इन सबके बीच अगर कुर्दिश अधिकारियों की मानें तो ISIS का सरगना अपने लड़ाकों द्वारा सड़कों को खुलवाकर मोसुल से निकलने में कामयाब हो गया है। कुर्दिश राष्ट्रपति मुसौद बरजानी के चीफ ऑफ स्टाफ फुवाद हुसैन ने ‘द इंडिपेंडेंट’ को दिए इंटरव्यू में कहा, “बगदादी मोसुल से अपने आत्मघाती हमलावरों की मदद से भागने में सफल रहा है। ISIS ने मोसुल और सीरिया में अपने 17 आत्मघाती कार बमों का प्रयोग मोसुल से बाहर जाने वाले रास्तों को कुछ घंटों के लिए क्लियर कर लिया था।” उन्होंने कहा कि उनका और अन्य कुर्दिश नेताओं का मानना है कि ISIS तब ही इस तरह के आत्मघाती हमले को अंजाम देता है, जब उसे बगदादी को सुरक्षित करना होता है।
पूर्व मोसुल में ISIS की हार और पश्चिमी मुसोल में इराकी सुरक्षाबलों द्वारा 19 फरवरी को किए हमले के बाद बगदादी भागा था। हुसैन ने कहा कि ISIS सीरिया से अपने साथ 300 लड़ाकों की फौज लाया था और बहुत ही भयानक लड़ाई हुई। ऐसे में इस्लामिक स्टेट के मुखिया बगदादी के लिए मोसुल से भागने का सिर्फ एक ही रास्ता था और वो पश्चिम की ओर था। हालांकि इस इलाके पर शिया आंतकी संगठन हशद अल-साबी का कब्जा था, लेकिन ISIS भीषण फायरिंग के बाद उसे पीछे हटना पड़ा। उन्होंने कहा कि मेरा खुद का मानना है कि अल बगदादी भागने में काबयाब रहा। रेडियो संदेशों से पता चला है कि ऑपरेशन सफल होने के कारण लड़ाके जश्न मना रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  PAK संसद में नवाज शरीफ ने भारत के खिलाफ उगला जहर, बुरहान वानी को फिर बताया हीरो