ब्रिक्स सम्मेलन से पहले चीन ने पाकिस्तान का किया बचाव, कहा- भारत सम्मेलन में न उठाएं पाक आतंक का मुद्दा

0

चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। ब्रिक्स देशों के सम्मेलन से पहले चीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसमें पाकिस्तानी आतंकवाद का मुद्दा नहीं उठाने की नसीहत दी है। इससे पहले भी चीन आतंकवाद के मुद्दे पर क्षेत्रीय और वैश्विक मंचों पर पाकिस्तानी आतंकवाद का बचाव करता रहा है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के विरुद्ध प्रयासों में सबसे आगे है और उसने इसके लिए बलिदान दिया है। हुआ ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान द्वारा किए गए योगदान व बलिदान को मान्यता देनी चाहिए।’

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान सीमा सील करने का भारत के फैसले का विरोध कर रहा है चीन

Click here to read more>>
Source: NBT