बिहार का युवा बना लातिन अमेरिकी फिल्म में स्टार, फरवरी में रिलीज होगी फिल्म

0
4 of 4Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

उन्होंने कहा, “मूवी तो बनानी ही थी। मैंने बॉलीवुड से प्रभावित होकर कहानी लिखी। उसके लिए कलाकारों की तलाश की दिक्कत थी। लैटिन अमरीका में बॉलीवुड अंदाज़ का अभिनेता कहां से मिलता, जिसे गाना भी आता हो, एक्शन भी आता हो।”

इसे भी पढ़िए :  बिहार में बारिश का कहर अबतक 72 लोगों की हुई मौत

प्रभाकर की फिल्म लातिन अमरीका में अगले साल नौ फरवरी को रिलीज हो रही है।

वे इसे हिंदी और अंग्रेजी में डब कराना चाहते हैं। उनकी योजना फिल्म को अमरीका और भारत में ही रिलीज करने की है। वहीं बिहार के लिए खासतौर पर वो इसे भोजपुरी में रिलीज करना चाहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  बिहार के मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के बिगड़े बोल- CBI तोते नहीं, कुत्ते की तरह करती है काम

 

4 of 4Next
Use your ← → (arrow) keys to browse