बिहार का युवा बना लातिन अमेरिकी फिल्म में स्टार, फरवरी में रिलीज होगी फिल्म

0
3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

वे आगे कहते हैं, “फिर कोस्टारिका में मैंने बॉलीवुड की पांच छह फ़िल्में खरीदकर रिलीज़ कराईं। 2006 में मैंने लातिन अमरीका में अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘गरम मसाला’ रिलीज़ की। मैं हरदम बॉलीवुड के नजदीक आना चाहता था। उस समय मैं 20 -25 लाख रुपये में फ़िल्में खरीदता था। यहां आमदनी होती थी 2 लाख से 3 लाख।”

इसे भी पढ़िए :  उमा भारती का आमिर, शाहरुख पर तंज- अब इन लोगों को अच्‍छा लगने लगेगा भारत

प्रभाकर ने कहा, “फिर बात हुई बॉलीवुड के कुछ निर्देशकों से कि क्या हम किसी प्रोजेक्ट को बॉलीवुड के अंदाज़ में लातिन अमरीका में बना सकते हैं? अपने आइडिया को लेकर मैंने फिल्म डॉयरेक्टर जी विश्वनाथ को भी बुलाया। लेकिन हम नाकाम हो गए। इसके बाद मैंने यहां डब्ल्यू डब्ल्यू ई से जुड़े कुछ ईवेंट कराए। उनका नाम था मॉन्स्टर ट्रक ईवेंट। काफी बड़ा ईवेंट था। अमरीका से 48 पू्र्व चैंपियनों को बुलाया था। जो बाइक और ट्रक के जरिए प्रदर्शन करते थे।”

इसे भी पढ़िए :  सेक्स वर्कर बताने वाले मीडिया के खिलाफ ट्रंप की पत्नी ने किया 15 करोड़ डॉलर का मानहानि का मुकदमा

लेकिन पैसा बनाने की प्रभाकर की हर कोशिश नाकाम रही।

इस अनुभव के बारे में वे कहते हैं, “कोशिश यही थी कि किसी भी तरह से पैसा आए और बड़ी फ़िल्म बनाएं। मेरी कंपनी को इस ईवेंट में साल 2010 में भारतीय रुपयों में 3 से 4 करोड़ का घाटा हुआ। अपनी मेहनत से पैसा कमाना और ये काम करना विदेश में आसान नहीं है। लेकिन मैं लगा रहा। भारतीय खून जब खौलता है तो कहीं न कहीं कुछ न कुछ करता ही है।”

इसे भी पढ़िए :  बिहार में फिर से छलकेगा जाम, हाईकोर्ट ने शराबबंदी कानून को किया खारिज
3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse