बिहार में फिर से छलकेगा जाम, हाईकोर्ट ने शराबबंदी कानून को किया खारिज

0
शराबबंदी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बिहार में शराबबंदी कानून को पटना हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। कानून में तकनीकी खामियों की वजह से इसे रद्द किया गया है। पटना हाईकोर्ट ने नीतीश कुमार की सरकार को गहरा झटका देते हुए बिहार में शराबबंदी के फैसले को गलत कहा है। इसके बाद बिहार में फिर से शराब बिकने की संभावना हो गई है।हालांकि बिहार सरकार हाईकोर्ट के इस फैसले को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  उत्तराखंड चुनाव: मुश्किल में कांग्रेस, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

इस फैसले को नीतीश कुमार के लिए एक बड़े झटके से जोड़कर देखा जा रहा है। पटना हाइकोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाते हुए कहा कि राज्य में शराबबंदी पर रोक हटाई जानी चाहिए। कोर्ट के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू ने कहा कि इस फैसले की कॉपी पढ़ने के बाद ही हम कोई प्रतिक्रिया देंगे।

इसे भी पढ़िए :  रेप के आरोपी गायत्री प्रजापति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने बनाई ये योजना

नीतीश कुमार ने शराबबंदी के इस फैसले को सरकर के बड़े फैसले के रुप में पेश किया था। एक अप्रैल से बिहार में शराबबंदी लागू की गई थी। यह कानून बेहद कड़ा बनाया गया था। नीतीश कुमार इस एजेंडे को बिहार के साथ दूसरे राज्यों में भी लेकर जा रहे थे। पटना हाईकोर्ट ने साफ किया कि शराब पीने और घर में रखना किसी भी तरह का जुर्म नही है।

इसे भी पढ़िए :  जो कभी भी तिरंगा को राष्ट्रीय ध्वज नहीं माने’’ वे अब ‘तिरंगा यात्रा’ निकाल रहे हैं: नीतीश कुमार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse