बिलावल ने ट्वीट किया, “गुजरात का कसाई जो अब कश्मीर का कसाई बन गया है। वह आज हमें आतंकवाद का पाठ पढ़ा रहा है। दुनिया इस तानाशाह को रोकने के लिए एकजुट जरूर होगी।” बिलावल ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान, दोनों मुल्कों के लोग शांति चाहते हैं। उसने कहा, “यह महत्व नहीं रखता कि मीडिया क्या चाहता है या राजनेता क्या कहते हैं या दोनों देश के असामाजिक लोग क्या करते हैं। भारत और पाकिस्तान, दोनों देश के लोग शांति चाहते हैं।”
No matter what nonstate actors do, no matter what our media wants,no matter what politicians say, people of #India & #Pakistan want #peace!
— BilawalBhuttoZardari (@BBhuttoZardari) September 23, 2016
गौरतलब है कि उरी हमले के बाद से दोनों ही देशों के रिश्तों में कड़वाहट आ चुकी है। दोनों ही देश की मीडिया में युद्ध की आशंकाओं और युद्ध की तैयारियों से संबंधित वार रिपोर्टिंग भी हो रही है। बिलावल भुट्टो जरदारी पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे हैं। वो पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हीना रब्बानी खार के साथ प्रेम प्रसंग को लेकर भी काफी चर्चा में रह चुके हैं।