बिल क्लिंटन ने हिलेरी को बताया बेहतरीन, कहा मैने अपनी सबसे अच्छी दोस्त से शादी की

0

फिलाडेलफिया (यूएस): अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने फिलाडेल्फिया में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन को संबोधित करते हुए अपने और राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने वाली अपनी पत्नी हिलेरी रॉडहैम क्लिंटन के खुद से पहली बार मिलने की दास्तान सुनाते हुए कहा कि उन्हें जानना उनकी ज़िन्दगी का बेहतरीन तोहफा है।

हिलेरी की तारीफ़ करते हुए बिल क्लिंटन ने कहा कि ‘वर्ष 1971 में मैं एक लड़की से मिला। वह मेरी ही क्लास में थी।मैं उसकी तरफ आकर्षित हुआ।एक दिन वह मेरे पास आई, और कहा, अगर आप मुझे घूरते ही रहने वाले हैं, तो बेहतर है, हम एक-दूसरे को जान लें। मेरा नाम हिलेरी रॉडहैम है, आप कौन हैं? मैं बहुत प्रभावित हुआ।आपको यह जानकर हैरानी होगी, लेकिन मुझे शब्द नहीं मिले। मैंने कुछ देर पैदल चलने का अनुरोध किया। और तभी से हम साथ-साथ चल रहे हैं, चल रहे हैं, और साथ-साथ हंस रहे हैं।हमने अच्छा और बुरा वक्त एक साथ बिताया है। वर्ष 1975 में मैंने अपनी सबसे अच्छी दोस्त से शादी कर ली।’

इसे भी पढ़िए :  प्रोटोकॉल के चक्कर में तिरंगे की अनदेखी, जानिए क्यों मोदी के पीछे रखा गया अमेरिकी झंडा ?

हिलेरी की राजनीतिक प्रतिभा की तारीफ़ करते हुए क्लिंटन ने कहा कि ‘वह बेहद जिज्ञासु हैं, नैसर्गिक रूप से नेतृत्व क्षमता रखती हैं। बेहद अच्छी संयोजक हैं। और वह बदलाव लाने में सक्षम हैं। उन्होंने भारत और चीन को प्रदूषण उत्सर्जन में कटौती के लिए तैयार किया।उन्होंने कम्बोडिया से मिडिल ईस्ट तक का हवाई सफर रातभर किया, ताकि हमास और इस्राइल के बीच युद्ध को रोका जा सके।’

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में हिंदू मैरिज एक्ट को मिली मंजूरी, पीएम शरीफ की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने पास किया बिल

हिलेरी को वोट देने की अपील करते हुए क्लिंटन ने कहा कि ‘अगर वह जीत जाती हैं, तो वह अमेरिका को नए भविष्य की ओर ले जाएंगी।अगर आप मुस्लिम हैं, और आतंकवाद से नफरत करते हैं, यहीं रहिए और आतंकवाद से लड़ने में मदद कीजिए।’

इसे भी पढ़िए :  कैंजस अटैक: भारतीय नागरिक की जान बचाने वाले अमेरिकी को इंडियंस करेंगे सम्मानित