अमेरिका के खिलाफ जंग छेड़ेगा चीन, कहा- ‘बड़े युद्ध के लिए तैयार रहो’

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसके जवाब में शुक्रवार को चीन के सरकारी अखबार माने जाने वाले ‘ग्लोबल टाइम्स’ में संपादकीय छपा। इसमें लिखा गया, ‘अगर अमेरिका साउथ चाइन सी में चीन को आने से रोकना चाहता है तो उसे बड़े स्तर पर युद्ध लड़ना होगा।’ संपादकीय में यह भी लिखा है कि इस बात की प्रबल आशंका है कि रेक्स टिलरसन के नामांकन को कांग्रेस वीटो कर देगी।

इसे भी पढ़िए :  503 करोड़ की सम्पति हार गया योगा गुरु, महिला वकील का किया था यौन शोषण

संपादकीय के मुताबिक टिलरसन चीन के खिलाफ सख्त रवैया दिखाकर सेनेटर्स को अपने पक्ष में कोशिश करने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि चीन साउथ चाइना सी के अधिकांश हिस्से पर अपना दावा करता है। प्राकृति संपदा से संपन्न इस इलाके से हर साल 50 खरब डॉलर का व्यापार होता है। चीन के पड़ोसी ब्रुनेई, मलेशिया, ताइवान और वियतनाम भी इसपर अपना दावा करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान यह सुनिश्चित करे कि उसकी सरजमीं का इस्तेमाल पड़ोसियों के खिलाफ किसी भी आतंकवादी हमले के लिए न हो: अमेरिकी जनरल
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse