अमेरिका:अमेरिका के नेसविले में पुलिस ने 55 साल के क्रिस्टोफर वाडे को लॉंजिरी स्टोर से मैनीक्वीन चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी क्रिस्टोफर ने हस्टलर हॉलीवुड स्टोर से देर रात एक मैनीक्वीन चुरा ली थी।
पुलिस ने क्रिस्टोफर को चुराई हुई मैनीक्वीन के साथ बेड पर पकड़ा। मैनीक्वीन का बांया हाथ भी टूटा हुआ मिला है। स्टोर के कर्मचारी ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वो नहीं रुका। पुलिस के मुताबिक क्रिस्टोफर वाडे ने नशे में धुत था।
चुराई गई मैनीक्वीन की कीमत 3 लाख 35 हज़ार बताई जा रही है। पुलिस ने क्रिस्टोफर को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरु कर दी है।