चक्रवाती तूफान इरमा से अमेरिका के फ्लोरिडा में भूस्लखन का खतरा, भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर

0
चक्रवाती तूफान इरमा से अमेरिका के फ्लोरिडा में भूस्लखन का खतरा

चक्रवाती तूफान इरमा अमेरिका के फ्लोरिडा की ओर बढ़ चुका है। अमेरिका में भारतीय दूतावास ने इरमा तूफान के मद्देनजर भारतीयों की मदद के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन शुरू की है। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि वहां भूस्लखन होने पर फ्लोरिडा में प्रलयंकारी प्रभाव हो सकते है।

इरमा तूफान की तैयारियों पर समीक्षा बैठक के बाद अमेरिका में भारतीय राजदूत नवतेज सरना ने कहा, “हम घटनाक्रमों पर हर मिनट नजर रख रहे है। हमने हेल्पलाइन स्थापित किए है। हम फ्लोरिडा के नेताओं के साथ संपर्क में है।”

इसे भी पढ़िए :  चीन ने बैलेस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली के परीक्षण का वीडियो जारी किया

हेल्पलाइन नम्बर है – 202-258-8819

सरना ने कहा, “हमने न्यूयार्क में हमारे महावाणिज्य दूतावास के अधिकारियों को मदद के लिए अटलांटा की ओर जाने के लिए कहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम यह भी सुनिश्चित कर रहे है कि आपात पासपोर्ट और वीजा सेवाएं उपलब्ध हों।”

इसे भी पढ़िए :  मसूद अजहर को अंतराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने में चीन फिर बना रोड़ा, कहा- पुख्ता सबूत लाओ

इस बीच फ्लोरिडा में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के अमेरिकियों ने अमेरिकी अधिकारियों से सुरक्षित जगह जाने का आदेश मिलने के बावजूद वहीं रहने का फैसला किया है। भारतीय अमेरिकियों के कई होटल फ्लोरिडा में है और उन्होंने लोगों की मदद के लिए अपने होटल खुले रखे है। इसी तरह मंदिरों और सामुदायिक भवनों को भी खुला रखा गया है। विभिन्न भारतीय गैर लाभकारी संगठन तूफान से प्रभावित लोगों को भोजन तथा अन्य आवश्यक सामग्री मुहैया कराने की तैयारी कर रहे है।

इसे भी पढ़िए :  तो क्या पाक को गुलाम बनाना चाहता है चीन ?

Click here to read more>>
Source: aaj tak