ढाका में मारे गये नौ में से पांच आतंकवादी थे आत्मघाती हमलावर

0

दिल्ली
पिछले सप्ताह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गये नौ आतंकवादियों में से कम-से-कम पांच प्रतिबंधित जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश :जेएमबी: के आत्मघाती हमलावर दस्ते के सदस्य थे और देश में आत्मघाती हमले की साजिश रच रहे थे।

आतंकवाद निरोधी और अंतरराष्ट्रीय अपराध इकाई के प्रमुख मोनिरूल इस्लाम ने कहा, ‘‘घायल आतंकवादी रकीबुल हसन रिगन से प्राप्त साक्ष्य और जानकारी के विश्लेषण के आधार पर हमें संदेह है कि नौ आतंकवादियों में से पांच जेएमबी के आत्मघाती हमलावर दस्ते के सदस्य थे।’’ सरकार ने एक जुलाई को एक कैफे पर हुए देश के सबसे घातक आतंकवादी हमले के लिए देश में पनने कट्टरपंथी समूह जेएमबी को जिम्मेदार ठहराया था।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका ही नहीं चीन भी है उत्तर कोरिया के निशाने पर, हाई अलर्ट पर मिसाइल बॉम्बर

ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार आत्मघाती हमलावर दस्ते के पांच सदस्यों की पहचान ताजुल- हक राशिक, आकिफुज्जमां, सज्जाद रउफ अर्को, मतीउर रहमान और जुबैर हुसैन के रूप में हुई है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी-ट्रंप की दोस्ती से परेशान हुआ चीन

मोनिरूल ने बताया कि और तीन आतंकवादियों की पहचान रेहान, कबीर और तारिक के रूप में हुई है। ये तीनों हथियार और बम प्रशिक्षक थे।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में पाकिस्तानी दूतावास पर पुलिस ने मारे छापे

उन्होंने बताया कि नौवें आतंकवादी की पहचान अभी नहीं हो सकी है और संभव है कि वह भी आत्मघाती हमलावर दस्ते का सदस्य रहा हो।