अब तक आपने सुना और देखा होगा की किसी इंसान का पैर कट जाने के बाद दोबारा सर्जरी करके नकली(आर्टिफिशियल) पैर लगाया गया हो, लेकिन हम अब आपको जो बताने जा रहे हैं यह अब तक नही हुआ, आप यह जानकर हैरान रह जाएगें की एक हाथी के नकली पैर लगाया गया जो कि अब चलने फिरने में पूर्णतया कामयाब हैं।
यह कारनामा थाईलेंड के डाक्टरों ने कर दिखाया हैं दरअसल बात यह है कि 10 साल पहले इस मादा हाथी का पैर एक लैंडमाईन के ब्लास्ट में कट गया था जिसके बाद अब सर्जरी के माध्यम से डाक्टरों ने यह बढ़ा कारनामा रविवार को पूरा किया और इस हथनी के नकली पैर लगाया हैं। जिसके बाद अब थाईलेंड का यह हाथी अब बहुत खुश नजर आ रहा हैं।
वीडियो में देखिए किस तरह से हाथी के पैर लगाया गया-