डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा- राष्‍ट्रपति बना तो नौकरियों को भारत व चीन जाने से रोकूंगा, फिर भी गई तो लगाऊंगा टैक्‍स

0
डोनाल्‍ड ट्रंप ने
फोटो साभार

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी का गढ़ माने जाने वाले राज्य मिनेसोटा में मतदाताओं को लुभाने के लिए रविवार को मिनियापोलिस में भाषण दिया। भाषण के दौरान ट्रंप ने कहा, ‘आईबीएम ने मिनियापोलिस में 500 कर्मचारियों को हटा दिया और उनकी नौकरियों को भारत एवं अन्य देशों में भेज दिया। ट्रंप प्रशासन नौकरियों को अमेरिका से बाहर जाने से रोकेगा और हम नौकरियों को मिनेसोटा से बाहर जाने से रोकेंगे।’

इसे भी पढ़िए :  बिलावल भुट्टो का मोदी पर तीख़ा बयान, कहा 'गुजरात का कसाई अब बन गया है कश्मीर का कसाई'

ट्रंप ने आगे कहा, ‘यदि कोई कंपनी मिनेसोटा छोड़ना चाहती है, अपने कर्मचारियों को हटाना चाहती है और किसी दूसरे देश में चली जाना चाहती है और फिर अपने उत्पादों को वापस अमेरिका में भेजना चाहती है तो हम उन पर 35 प्रतिशत का कर लगाएंगे। हम जीवाश्म तेल, प्राकृतिक गैस और साफ कोयले समेत अमेरिकी ऊर्जा का दोहन भी करेंगे।’

इसे भी पढ़िए :  चीन ने खुलेआम दी भारत को धमकी, कहा इन मुद्दों पर चुप रहो वर्ना….