डोकलाम विवाद को लेकर चीनी मीडिया लगातार भारत पर हमला बोल रहा है। इस बार चीनी मीडिया ने भारत के एनएसए अजीत डोभाल पर निशाना साधा है। चीनी मीडिया ने डोकलाम विवाद के लिए अजीत डोभाल को जिम्मेदार ठहराया है। चीनी मीडिया ने ऐसे समय में अजीत डोभाल पर निशाना साधा है, जब वे ब्रिक्स की बैठक में हिस्सा लेने बिजिंग जा रहे हैं। माना जा रहा है कि यहां डोभाल की चीन के एनएसए से मुलाकात हो सकती है। गौरतलब है कि अजीत डोभाल 27 जुलाई को ब्रिक्स की बैठक में हिस्सा लेने बिजिंग जा रहे हैं।