अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव, पढ़िए चुनाव से जुड़ी हर बात

0
2 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

270 है जादुई नंबर
राष्ट्रस्तर पर एक बड़े चुनाव के इतर अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव 51 छोटा-छोटा चुनाव है। 50 राज्यों और एक अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन का चुनाव। जैसे-जैसे राज्यों से चुनाव के परिणाम आते जाएंगे एक चुनावी नक्शा तैयार होगा। लाल रंग वाले राज्यों का मतलब रिपब्लिकन की जीत और नीला रंग डेमोक्रैट का प्रतिनिधित्व करेगा।यह चुनावी नक्शा 4 सालों में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में पार्टियों और उम्मीदवारों के प्रदर्शन की जानकारी देता है। नक्शा बताता है कि कौन कहां से जीत या हार रहा है।जादुई आंकड़ा 270 वोटों का है। राष्ट्रपति वही बनेगा जो 538 इलेक्टोरल वोटों में से कम से कम 270 हासिल कर लेगा।

इसे भी पढ़िए :  लंदन: तूफान के कारण ट्रॉम पलटने से 5 की मौत, 50 घायल

अगले पेज पर पढ़िए- ट्रंप का 5 दशक का सफर

2 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse