रियो ओलंपिक पर मंडरा रहा आतंकी हमले का खतरा

0

फ्रांस में हुए आतंकी हमले के बाद नेशनल डे का जश्न मातम में बदल गया। इस आतंकी वारदात में अब तक 80 लोग मारे जा चुके हैं। वहीं खबर ये भी है इस बार ब्राजील में होने वाले रियो ओलंपिक पर भी खतरा मंडरा रहा है। जी हां खेलों के सबसे बड़े जश्न ओलंपिक को इस्लामिक स्टेट के आतंकी निशाना बना सकते हैं। और इस बात का खुलासा फ्रांस के खुफिया दस्तावेजों में हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  ब्राजीलीयन फुटबॉलर्स को ले जा रहा प्लेन क्रैश, 25 की मौत, 6 को बचाया गया, बाकी की तलाश जारी

 

फ्रांस के आधिकारिक सैन्य खुफिया दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि ब्राजील के रियो डी जेनेरो में होने वाले ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल पर ब्राजील के एक इस्लामिक आतंकवादी ने हमले की योजना बनाई थी।

इसे भी पढ़िए :  भारत-अमेरिका ने मिलकर कई आतंकी साजिशें विफल की हैं: ओबामा प्रशासन

 

सैन्य खुफिया निदेशालय (डीआरएम) के प्रमुख जनरल क्रिस्टोफ गोमार्ट ने मई में एक संसदीय आयोग की अगुवाई के दौरान ये जानकारी दी थी। जिसे अब सार्वजनिक किया गया है। फ्रांस में 2015 में हुए आतंकवादी हमलों में 147 लोगों की मौत हो गई थी। जिनमें जनवरी 2015 में शार्ली हेब्दो पत्रिका के कार्यालय पर हमला हुआ था जिसमें 12 लोग मारे गए थे वहीं नवंबर 2015 में राजधानी पेरिस को निशाना बनाया गया। पेरिस में कई जगहों पर हुए हमलों में कम से कम 130 लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हुए।

इसे भी पढ़िए :  देखिए ब्राजील पुलिस ने कैसे किया 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार

 

जनरल गोमार्ट ने बताया कि उन्हें सहयोगी एजेंसी से ये जानकारी मिली थी। हालांकि उन्होंने इससे अधिक कोई जानकारी नहीं दी।