अशरफ गनी ने हाल ही में ब्रिटेन के विशेष दूत ओवेन जेनकिंस से मुलाकात के दौरान कहा कि यदि पाकिस्तान ने अफगान व्यापारियों को उनके सामान के आयात और निर्यात के लिए वाघा बोर्डर का इस्तेमाल नहीं करने दिया तो अफगारनिस्तान भी पाकिस्तान को अफगान ट्रांजिट रूट का उपयोग नहीं करने देगा। अफगान ट्रांजिट रूट के जरिए पाकिस्तान मध्य एशिया और अन्य देशों से कारोबार करता है।
अशरफ गनी ने आगे कहा कि अफगानिस्तान अब पहले की तरह जमीन से घिरा हुआ देश नहीं है। इसके पास आयात और निर्यात के लिए कई रास्ते हैं। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच कई मुद्दों पर तनातनी है। पाकिस्तान ने हाल ही में तूरखाम बॉर्डर पर प्रत्येक अफगानी व्यक्ति से पासपोर्ट और वीजा लाने को अनिवार्य कर दिया है। गनी ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा अफगानिस्तान के ताजे फलों को भेजे जाने के रास्तों को बंद कर देता है। इससे व्याापारियों को करोड़ों रुपयों को नुकसान होता है।