जापान के साथ इस रक्षा सौदे से चीन को होगी चिढ़, पाकिस्तान भी जलेगा

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

यूएस-2आई एयरक्राफ्ट कम समय में जमीन और पानी दोनों पर से उड़ान भरने में सक्षम है। यह चार बड़े टर्बोप्रॉप द्वारा संचालित है और इसका रेंज 4,500 किलोमीटर से ज्यादा का है। यह तीन मीटर ऊंची लहरों के बीच किसी न किसी तरह समुद्र में लैंड कर सकता है। दरअसल, इसका डिजाइन हवाई-समुद्री सर्च और राहत बचाव के लिए किया गया है। US-2i बहुत तेजी से 30 सैनिकों को हॉट जोन्स में पहुंचा सकता है। इस रक्षा सौदे के लिए दोनों देशों के बीच साल 2013 से बातचीत चल रही है। तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जापान यात्रा के दौरान इस रक्षा सौदे की बात शुरू हुई थी।

इसे भी पढ़िए :  भारत रूस के बीच मिलिट्री हेलीकॉप्टर कामोव की खरीद समेत कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse