अमेरिका में हीरो बना भारतीय मूल का सिख, न्यूजर्सी ब्लास्ट के संदिग्ध को पकड़ने में की थी मदद

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारतीय अमेरिकी अटॉर्नी रवि बत्रा ने कहा कि बैंस ने विदेशी एवं घरेलू शत्रुओं से संविधान की रक्षा एवं सुरक्षा करने की नागरिकता की शपथ का पालन करने की हिम्मत दिखाई और इसका नतीजा यह हुआ कि चेल्सी में प्रेशर कुकर बम विस्फोट करने वाले विदेशी मूल के अमेरिकी संदिग्ध को एक अन्य प्रवासी ने पकड़ लिया जो एक भारतीय-अमेरिकी नायक-सिख है। ह्यनेशनल सिख कैंपेनह्ण ने एक बयान में कहा कि यह बैंस का बहादुरी एवं साहस भरा कदम है। उसने कहा, ह्यएक सिख ने सप्ताहांत में न्यूयार्क एवं न्यूजर्सी में हुए बम विस्फोटों में शामिल आतंकवादी को पकड़ने में पुलिस की मदद की। नेशनल सिख कैंपेन ने कहा, ह्यउन्होंने वीरता दिखाते हुए कई निर्दोष लोगों की जान की रक्षा करने में मदद की और कानून प्रवर्तन अधिकारियों को इसका श्रेय दिया। हरिंदर बैंस ने निश्चित ही वह किया जो अमेरिका में हर नागरिक को करना चाहिए। बहादुरी एवं साहस भरा कदम।

इसे भी पढ़िए :  दक्षिण कोरिया में मिसाइल तैनात करेगा अमेरिका, चीन में मची खलबली

 

 

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse