भारतीय अमेरिकी अटॉर्नी रवि बत्रा ने कहा कि बैंस ने विदेशी एवं घरेलू शत्रुओं से संविधान की रक्षा एवं सुरक्षा करने की नागरिकता की शपथ का पालन करने की हिम्मत दिखाई और इसका नतीजा यह हुआ कि चेल्सी में प्रेशर कुकर बम विस्फोट करने वाले विदेशी मूल के अमेरिकी संदिग्ध को एक अन्य प्रवासी ने पकड़ लिया जो एक भारतीय-अमेरिकी नायक-सिख है। ह्यनेशनल सिख कैंपेनह्ण ने एक बयान में कहा कि यह बैंस का बहादुरी एवं साहस भरा कदम है। उसने कहा, ह्यएक सिख ने सप्ताहांत में न्यूयार्क एवं न्यूजर्सी में हुए बम विस्फोटों में शामिल आतंकवादी को पकड़ने में पुलिस की मदद की। नेशनल सिख कैंपेन ने कहा, ह्यउन्होंने वीरता दिखाते हुए कई निर्दोष लोगों की जान की रक्षा करने में मदद की और कानून प्रवर्तन अधिकारियों को इसका श्रेय दिया। हरिंदर बैंस ने निश्चित ही वह किया जो अमेरिका में हर नागरिक को करना चाहिए। बहादुरी एवं साहस भरा कदम।