परमाणु हथियारों के मामले में पाकिस्‍तान से भी पीछे है भारत: रिपोर्ट

0

भारत के पास पाकिस्तान से भी कम परमाणु हथियार हथियार है। अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान के पास भारत से ज्यारदा परमाणु हथियार है। भारत के पास 118 परमाणु संपन्नं मिसाइलें और हथियार हैं जबकि पाकिस्ता‍न के पास इस तरह के 130 हथियार हैं। वहीं चीन के पास 180-263 हथियार हैं। प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के ग्रेग थिएलमैन और डेविड लोगन ने यह रिपोर्ट तैयार की है।

इसे भी पढ़िए :  बिल क्लिंटन ने हिलेरी को बताया बेहतरीन, कहा मैने अपनी सबसे अच्छी दोस्त से शादी की

इस रिपोर्ट में कहा गया है, ”पाकिस्तान के परमाणु हथियार भारत को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। भारत अपना परमाणु कार्यक्रम चीन को देखकर बनाता है। वहीं चीन अमेरिका की रणनीति के हिसाब से अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम तैयार करता है।” चीन अपने हथियार अमेरिका से होने वाले नुकसान के मद्देनजर बनाता है। इसका भारत और फिर पाकिस्तान पर भी असर पड़ता है। हालांकि हथियारों की संख्या ताकत की असल पहचान नहीं कराती। चीन की बात करें तो उसके पास 11 हजार किलोमीटर तक मार कर सकने वाली 25 DF-31A मिसाइलें हैं। इनके जरिए वह अमेरिका तक हमला कर सकता है।

इसे भी पढ़िए :  ‘सेल्फी की मशीन’ बनकर रह गए हैं मोदी: राहुल गांधी

जहां तक भारत की बात है तो उसके अग्नि 5 मिसाइलें हैं और इसके जरिए 5200 किलोमीटर तक हमला किया जा सकता है। हालांकि इन मिसाइलों की संख्या कितनी है इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं हैं लेकिन ये हथियार संख्यान में कम हैं। इन मिसाइलों के जरिए चीन में निशाना बनाया जा सकता है। भारत हालांकि अपने हथियार बढ़ाने की कोशिश कर रहा है लेकिन इनमें से भी ज्याादातर कम और मध्य म दूरी के ही हैं। पाकिस्तान के पास शाहीन-3 सबसे लंबी दूरी की मिसाइलें हैं। ये 2750 किलोमीटर तक मार कर सकती है।

इसे भी पढ़िए :  विदाई भाषण में बोले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी " समाज को हिंसा से मुक्त होना चाहिए "