गौरतलब है कि पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से पाकिस्तान द्वारा आतंक को पोषित करने की बात करते हुए कहा, ”जहां आतंकवादी हमला होने पर जश्न मनाया जाता हो, वहां की सरकार कैसी होगी, पता नहीं मैं और जिक्र नहीं करना चाहता। पिछले कुछ दिनों में गिलगित, बलूचिस्तान, पीओके के लोगों ने जिस प्रकार मुझे धन्यवाद दिया है। जिन लोगों से मेरी कभी मुलाकात नहीं हुई है, ऐसे लोग हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री का आदर करते हैं तो हम मेरे सवा सौ करोड़ देशवासियों का सम्मान है।” इस संबोधन के बाद पाकिस्तान बुरी तरह से बौखला गया था। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बलूचिस्तान विधानसभा में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया था।
They have intensified military ops in many Baloch areas in recent weeks: Mehran Marri, Baloch Rep to UNHRC pic.twitter.com/f1vcen75ag
— ANI (@ANI_news) September 17, 2016