दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन आईएस का एक और खौफ़नाक चेहरा सामने आया है। क्रूरता के लिए कुख्यात आतंकी संगठन आईएस ने अपने सात जवानों को सजा के तौर खौलते पानी में जिंदा उबालकर मार डाला। आईएस की यह घोर अमानवीय और हैरान करने देने वाली सजा पाने वाले लड़ाकों पर आरोप था कि वह जंग के मैदान से पीठ दिखाकर भाग गए थे।डेली मेल के अनुसार, खौलते पानी में जिंदा उबाले गए ये लड़ाके इराक के शराकत शहर में छिड़ी जंग से भाग गए थे। उनके इसी काम की सजा आईएस के दूसरे आतंकियों ने भीड़ के सामने दी। स्थानीय मीडिया के अनुसार, सातों को खौलते पानी में उबालने से पहले उनके हाथ-पैर रस्सी से कसकर बांधे गए ताकि कोई जरा भी बचने की कोशिश न कर पाए।