युद्ध की आशंका : जापान और अमेरिका ने किया मिसाइल युद्धपोतों का परीक्षण

0
जापान

टोक्यो : जापान और अमेरिका ने कोरियाई प्रायद्वीप में उपजे तनाव के बीच रविवार से जारे संयुक्त नौसैनिक संयुक्त सैनाभ्यास के दौरान मिसाइल रोधी जहाजों का परीक्षण किया। समाचार एजेंसी एफे ने बताया कि मंगलवार को यूएसएस फिट्जगेराल्ड और जापान की मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्सेस का विध्वंसक जेएएमएसडीएफ चोकाइ ने हिस्सा लिया। इस दौरान ऐजिस मिसाइल रोधी प्रणाली से लैस जहाज भी थे। इस सैन्याभ्यास में पोतों को शामिल कनरे से यह पुख्ता हो गया है कि उत्तर कोरिया द्वारा किसी भी तरह की बैलिस्टिक मिसाइल के दागे जाने के मद्देनजर यह तैयारी की जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  सरकार ने जारी किया बुलेट ट्रेन पहला लुक