कुलभूषण जाधव केस: आज होगी अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में सुनवाई

0

पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कुलभूषण जाधव के मामले में अंतरराष्ट्रीय कोर्ट आज फिर से सुनवाई शुरु करेगा। इससे पहले पाकिस्तान की सैन्य अदालत की ओर से कथित जासूसी के जुर्म में मौत की सजा का सामना कर रहे कुलभूषण जाधव की दया याचिका पाक सैन्य अदालत की ओर से खारिज कर दी गई है। जिसके बाद अब याचिका पाकिस्तान सेना प्रमुख कमर जावेद वाजवा के पास पहुंच गई है, जिस पर वे विचार कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  जब पाकिस्तान ने अपनों पर ही गिराए बम, तो अफगानिस्तान ने दी शरण

पाकिस्तानी सेना की ओर आज जारी बयान में कहा गया है कि आर्मी चीफ जाधव के खिलाफ सबूतों का विश्लेषण कर रहे हैं और उनकी दया चाचिका पर मेरिट के आधार पर फैसला करेंगे। पाकिस्तान सैन्य अदालत की ओर से मौत की सजा सुनाए जाने के खिलाफ भारत ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में अपील की है।

इसे भी पढ़िए :  मदर टेरेसा को संत घोषित करने के कार्यक्रम में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी सुषमा

Click here to read more>>
Source: amar ujala