Use your ← → (arrow) keys to browse
दो बार तलाक ले चुकी सऊदी 6 बच्चों की मां हैं
इस्लामी कानून में स्नातक सऊदी एक खुले विचारों की मुस्लिम महिला हैं। वे इस्लामी कानून में ग्रेजुएट हैं।
42 साल की सोशल एक्टिविस्ट सौउद के अब तक दो बार तलाक हो चुके हैं। दो पतियों से उनके 6 बच्चे हैं।
वे महिलाओं की स्वतंत्रता के लिए आवाज उठाती रही हैं, जिसके चलते वे हमेशा रुढ़िवादी लोगों के निशाने पर रहती हैं।
इतना ही नहीं, सौउद के पिता सहित उनका परिवार भी उनके खिलाफ हो गया है। वे सौउद के विचारों से सहमत नहीं है और सार्वजनिक रूप से सौउद को परिवार से बेदखल कर चुके हैं।
42 साल की सोशल एक्टिविस्ट सौउद के अब तक दो बार तलाक हो चुके हैं। दो पतियों से उनके 6 बच्चे हैं।
वे महिलाओं की स्वतंत्रता के लिए आवाज उठाती रही हैं, जिसके चलते वे हमेशा रुढ़िवादी लोगों के निशाने पर रहती हैं।
इतना ही नहीं, सौउद के पिता सहित उनका परिवार भी उनके खिलाफ हो गया है। वे सौउद के विचारों से सहमत नहीं है और सार्वजनिक रूप से सौउद को परिवार से बेदखल कर चुके हैं।
हाल ही में जेल से रिहा हुईं सौउद कहती हैं
मेरा अधिकार है जो मुझे अपने धर्म के विरूद्ध नहीं दिखता है। मैं इन अधिकारों के लिए आवाज उठाना चाहती हूं।
जो लोग बिना सोचे-समझे फैसले ले रहे हैं, मैं चाहती हूं कि वे मेरी बात जरा ध्यान से सुनें और उस पर अमल करें।
अरब दुनिया के कई इस्लामिक विद्वान और कार्यकर्ता शरिया कानून की इसस व्याख्या पर जोर दे रहे हैं जिसके मुताबिक अल्लाह के सामने पुरुष व महिला दोनों समान हैं।
वे कहती हैं, ‘मेरे भाई फयाज से समुदाय के एक नेता ने तो यहां तक कह दिया कि ‘तुम मर्द नहीं हो। बहन को तुम कैसे इस तरह रहने दे सकते हो।’
अल-शेमरी के ट्विटर पर इस समय दो लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं।
मेरा अधिकार है जो मुझे अपने धर्म के विरूद्ध नहीं दिखता है। मैं इन अधिकारों के लिए आवाज उठाना चाहती हूं।
जो लोग बिना सोचे-समझे फैसले ले रहे हैं, मैं चाहती हूं कि वे मेरी बात जरा ध्यान से सुनें और उस पर अमल करें।
अरब दुनिया के कई इस्लामिक विद्वान और कार्यकर्ता शरिया कानून की इसस व्याख्या पर जोर दे रहे हैं जिसके मुताबिक अल्लाह के सामने पुरुष व महिला दोनों समान हैं।
वे कहती हैं, ‘मेरे भाई फयाज से समुदाय के एक नेता ने तो यहां तक कह दिया कि ‘तुम मर्द नहीं हो। बहन को तुम कैसे इस तरह रहने दे सकते हो।’
अल-शेमरी के ट्विटर पर इस समय दो लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं।
(दैनिक भास्कर से लिया गया इनपुट)
Use your ← → (arrow) keys to browse