मोदी ने चीन से पाक पर साधा निशाना, कहा, साउथ एशिया का इकलौता देश जो आतंक फैला रहा है

0
मोदी

हांगचो : भारत ने पाकिस्तान के दोस्त चीन के घर से पाकिस्तान को खरी खरी सुनाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी सिटी में चल रहे G20 समिट में दुनिया के ताकतवर नेताओं के सामने पाकिस्तान पर बेहद तल्ख शब्दों में हमला किया है। मोदी ने कहा कि आतंकवादी केवल आतंकवादी होता है। मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि साउथ एशिया में एकमात्र देश हमारे इलाकों में आतंकवादियों के एजेंट को फैला रहा है।

भारतीय प्रधानमंत्री ने इंटरनैशनल कम्युनिटी से आग्रह किया कि वह आतकंवाद पर दोहरा मानदंड न अपनाए। उन्होंने कहा कि जो आतंकवाद का समर्थन कर रहा है उसे अलग-थलग किया जाना चाहिए। पीएम ने आतंकवाद के खिलाफ विश्व समुदाय से एक होने की अपील की। मोदी ने कहा कि इंडिया की आतंकवाद पर बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति है क्योंकि इससे कम पर्याप्त नहीं होगा।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल ने जैन मुनि तरुण सागर से मांगी माफी, पढ़ें क्या है पूरा मामला ?

2014 के मई में भारत की कमान संभालने के बाद से मोदी ने किसी अहम इंटरनैशनल मंच पर पाकिस्तान पर इतना तीखा हमला पहली बार बोला है। मोदी ने यह हमला चीन में बोला है जो पाकिस्तान का सबसे अच्छा दोस्त है। इस लिहाज से भी मोदी की टिप्पणी काफी अहम है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

साउथ कश्मीर में जुलाई महीने में हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी बुरहान वानी भारतीय सुरक्षाबलों के हाथों मारा गया था। पाकिस्तान ने बुरहान वानी को शहीद घोषित किया है। इसके बाद से दोनों देशों के बीच संबंधों में काफी तनाव है। बुरहान वानी के मारे जाने के बाद शुरू हुई हिंसक झड़पों में घाटी में 70 लोगों की जान जा चुकी है। इसमें 10 हजार लोग जख्मी हुए हैं। पिछले 6 सालों में घाटी सबसे बुरे दौर से गुजर रही है।

इसे भी पढ़िए :  लंबी चलेगी मुसीबत: एटीएम के बाहर लगी रहेंगी कतारें, मशीन में बदलाव में लगेगा वक्त

पाकिस्तान इस हिंसा को कश्मीर की आजादी का संघर्ष बता रहा है। इंडिया का कहना है कि पाकिस्तान अपनी जमीन से आतंकवादियों का सप्लाइ कर कश्मीर में अशांति फैला रहा है। मोदी ने G-20 में पाकिस्तान को लताड़ लगा दुनिया का बता दिया है कि भारत आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करने वाला है।