चलिए अब बात करते है इस वीडियो की सच्चाई की। राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद जब ट्रंप अपनी पत्नी मेलेनिया के साथ व्हाइट हाउस पहुंचे तब ओबामा और मिशेल से उनकी मुलाकात दुनिया भर से आए बड़े बड़े मीडिया हाउस के कैमरों के सामने हो रही थी। अब अगर ओबामा ऐसे कुछ भी करते, जैसा की वीडियो में दिखाया गया है तो यह खबरों में जरूर होता। अब हम आपको बताते है इस गिफ्ट की असल कहानी। असल में मेलेनिया ओबामा दंपत्ति के लिए अपने साथ एक तोहफा लाई थी जो उन्होंने व्हाइट हाउस की सीढ़ियां चढ़ने के बाद मिशेल को दिया। मिशेल ने गिफ्ट लिया लेकिन वह समझ नहीं पा रही थीं कि इसे कहां रखा जाए। क्योंकि उन्हें तुरंत ओबामा, ट्रंप और मेलेनिया के साथ प्रेस के सामने एक तस्वीर के लिए खड़ा होना था। तो ओबामा ने वह तोहफा उनसे लेकर अपने एक अधिकारी के हवाले कर दिया जिसके बाद चारों ने मिलकर मीडिया के लिए एक तस्वीर खिंचवाई।
देखें पूरा वीडियो-
The Obamas welcome the Trumps to the White House https://t.co/hchVhKlcr4 #InaugurationDay https://t.co/jOcWbdazeF
— The Lead CNN (@TheLeadCNN) January 20, 2017































































