अफगानिस्तान में जाम-ए-मस्जिद के पास जोरदार बम धमाका, 7 लोगों की मौत… दर्जनों घायल

0
अफगानिस्तान

अफगानिस्तान के हेरात शहर में मंगलवार को जाम-ए-मस्जिद के करीब हुए विस्फोट में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए।

हेरात के पुलिस प्रमुख मोहम्मद अयूब अंसारी ने बताया कि विस्फोटक एक मोटरसाइकिल में लगाया गया था और शहर की सबसे बड़ी मस्जिद के उत्तरी प्रवेश द्वार के करीब दोपहर 3.0 बजे विस्फोट हुआ।

इसे भी पढ़िए :  आज पीएम मोदी करेंगे आंग सान सू की से मुलाकात

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, किसी संगठन या व्यक्ति की तरफ इशारा किए बगैर उन्होंने कहा कि विस्फोट की जांच शुरू कर दी गई है।

गौरतलब है कि काबुल में मंगलवार को अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया को लेकर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन चल रहा है, जिसमें 20 से अधिक देश और अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  इस्लामिक स्टेट का नया टैरर प्लान, अब छोटे-छोटे बच्चे बनेंगे ISIS की आतंकी ब्रिगेड का हिस्सा, मोबाइल से दी जाएगी खौफ की ट्रेनिंग

बीते 3 जून को ही अफगानिस्तान में एक शव यात्रा के दौरान बम बलास्ट में 18 लोग मार गए थे। काबुल के खैर खाना इलाके में इस धमाके की चपेट में आने से 30 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। अफगानी मीडिया के मुताबिक पुलिस और विद्रोहियों के बीच हिंसक झड़प के दौरान एक के बाद एक तीन बम फटे थे।

इसे भी पढ़िए :  मोदी के दोस्त ट्रंप पाकिस्तान पर लुटाएंगे पैसा, अमेरिका बंद करेगा भारत को करोड़ों डॉलर की मदद

पिछले हफ्ते ही काबुल के राजनयिक इलाके में ट्रक बम विस्फोट हुआ था, जिसमें 90 से ज्यादा लोगों की मौत हुई और 400 से अधिक लोग घायल हो गए थे।