ईरान की संसद में तीन बंदूकधारियों द्वारा फाइरिंग की जाने की जानकारी सामने आ रही है। ईरान के प्रेस टीवी के मुताबिक के मुताबिक यह जानकारी सामने आ रही है। फाइरिंग में लगभग 8 लोगों के घायल होने की खबर भी आ रही है। वहीं रॉइटर्स न्यूज एजंसी के मुताबिक दो ईरानी न्यूज एजंसियों फर्स और मेहर ने भी ईरान की संसद पर हमला होने की जानकारी दी है। इनके मुताबिक तीन लोग ईरानी संसद में घुसे और लोगों पर फाइरिंग शुरू कर दी। वहीं शुरुआती जानकारी के मुताबिक एक हमलावर के खुद को उड़ाने की खबर भी आ रही है। वहीं ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि संसद में कुछ लोगों को बंधक भी बना लिया गया है। प्रेस टीवी के मुताबिक हमले के बाद की शुरुआती तस्वीरें भी सामने आ गई हैं जिनमें लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा दक्षिणी तेहरान में भी फाइरिंग होने की खबरें सामने आ रही है।
आगे के अपडेट्स थोड़ी देर में…