एक ‘फैन’ का बदला: पाकिस्तानी टीवी चैनल की एंकर को पहुंचाया ICU, हालत गंभीर

0
टीवी एंकर
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

पाकिस्तान में टीवी एंकर से एक प्रशंसक ने ऐसी हरकत की कि एंकर पहुंच गई सीधा आईसीयू में। टीवी चैनल ‘अब तक’ की एंकर सना फैजल पाकिस्तान में एक जाना पहचाना नाम है। वे अपने शो खूफिया के जरिए बेहद आक्रामक रिपोटिंग करती हैं। फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़िए :  अफगानिस्तान से कहां गए लाखों हिंदू और सिख ?

खबरों के अनुसार इनवेस्टिगेटिव शो खुफिया की एंकर सना पाकिस्तान के उत्तरी नजीमाबाद के एक आइसक्रीम पार्लर में गईं थीं। वहां उनके एक 14-15 साल के प्रशंसक लड़के ने उनके साथ सेल्फी ली। इसके बाद उसने सना को आइसक्रीम पेश की जिसे सना ने खुशी-खुशी ले लिया, लेकिन उसे खाने के बाद से ही उनकी हालत बिगड़ती चली गई। आइसक्रीम में जह़र होने की बात भी कही जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में शिरकत करने भारत आएंगे सरताज अजीज

अगली स्लाईड में देखिए इस घटना का ट्वीट।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse