वीडियो में देखिए – जानवरों का इंटरव्यू लेता है पाकिस्तान का ये रिपोर्टर

0

आपने टीवी पर कई इंटरव्यू देखे होंगे।लेकिन क्या आपने कभी किसी जानवर का इंटरव्यू देखा है ? पाकिस्तान के एक रिपोर्टर ने भैंसों का इंटरव्यू ले लिया है। इन साहब ने भैंसों से ना सिर्फ़ सवालात पूछे बल्कि ये भी बताया कि भैंसों ना क्या जवाब दिया।और हां, पूरे इंटरव्यू के दौरान ये भैंसों को ‘गाय’ बुला रहे थे।
दर-असल पाकिस्तान के लाहौर में एक फ़ुटओवरब्रिज बनाया गया था, जिसका इस्तेमाल इंसान से ज्यादा जानवर कर रहे थे। इसी बात की रिपोर्टिंग करने के लिए जीओ न्यूज़ के संवाददाता अमीन हफीज वहां पहुंचे। रिपोर्टिंग करते करते वो इतने उत्साहित हो गए कि उन्होने ब्रिज की सीढ़ियां चढ़ रही भैंसों तक का इंटरव्यू कर डाला। आगे क्या हुआ देखिए इस वीडियो में –

इसे भी पढ़िए :  हम चीन की धमकियों से डरते नहीं: राष्ट्रपति इयान खामा