पीएम मोदी ने रूस के साथ मिलकर चीन को इशारों में लगाई फटकार

0
फटकार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के द्वारा पाकिस्तान से जारी आतंकवाद को लेकर की गई निंदा के बाद उनका धन्यवाद करते हुए चीन को इशारों में फटकार लगाई।

पुतिन दो दिन की यात्रा पर गोवा में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने आए हैं। हालांकि कोहरे के कारण वह करीब 9 घंटे देरी से भारत पहुंचे लेकिन पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान उन्होंने पाक की धरती से अंजाम दिए जा रहे और पाक समर्थित आतंकवाद की निंदा की। पुतिन के इस रुख का पीएम मोदी ने स्वागत किया और रूस को भारत का पुराना साथी बताते हुए इशारों में ही चीन को फटकार लगाई। चीन जो कि भारत का पड़ोसी हैं, फिर भी दोस्ती निभाने में नकाम रहा है। चीन अपने हितों को साधने के लिए किसी भी हद तक गिरने को तैयार है।

इसे भी पढ़िए :  फ्रांस में एक और हमला!

पाक में पल रहे जैश आतंकी मसूद अजहर को भी चीन आतंकी घोषित नहीं कर रहा है, वहीं चाहें एनएसजी हो, उसमें भी चीन की अड़ंगेबाजी चल रही है। पीएम ने भारत-रूस संबंध को लेकर कहा कि दोनों देशों ने आतंकवाद और उसके समर्थित देशों के खिलाफ जीरो टॉलेरेंस (बिलकुल भी सहन नहीं करने) की नीति पर अमल किया है। ब्रिक्स सम्मेलन से पहले दो घंटे तक चली मीडिया ब्रीफिंग से पहले पीएम मोदी ने पुतिन का जी खोलकर स्वागत किया और पुरानी रूसी कहावत कहकर चीन को आगाह किया। पीएम ने कहा ”दो नए दोस्तों से अच्छा एक पुराना दोस्त होता है। पीएम मोदी ने कहा कि हम भलीभांति जानते हैं कि सीमा पार से अंजाम दिए जाने वाले आतंकवाद के विरुद्ध हमारी लड़ाई का रूस ने हमेशा स्वागत किया है।

इसे भी पढ़िए :  रूसी सेना का हेलीकाप्टर सीरिया में मार गिराया गया, पांच मरे: मंत्रालय

अगले पेज में पढ़िए आगे की खबर-

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse