बोलेरो चलाते समय़ क्या किसी का हेलमेट का चालान कट सकता है। जी हां अभी तक आपने दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट न पहनने वालों का चालान कटते देखा होगा, लेकिन कोटा में एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला है। यहां पर रामगंजमंडी निवासी पूर्व पालिकाध्यक्ष मनोज भाई पटेल रविवार की रात अपना बोलेरो कार से चेचट गए थे। रविवार को चेचक से लोटते समय उनका चालान काट लिया गया।
इस दौरान उन्होंने मनोज भाई पटेल का चालान काटकर 3 सौ रुपये वसूल लिए। आपको बता दे कि सिपाही ने मनोज का चालन काटकर उसके हाथ में थमा दिया जिसके बाद चालान को देखकर हैरान मे रह गये मनोज हालांकि चालान में साफ साफ लिखा था कि उन्होंने हेलमेट नहीं पहना है इसलिए उनका चालान काटा गया है। मनोज ने इसकी सिकायत भाजपा के पूर्व देहात जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र जैन को बताया। वो भी हैरान हो गये इस बात को सुनकर।
मनोज भाई ने बोलेरो का कटा चालान का मामला उपाधीक्षक के संज्ञान में दिया। जिस पर सिपाही रामेश्वर दयाल से पूछताछ की गई। इस दौरान सिपाही का कहना था कि मनोज ने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी। उनका चालान कटा था। हालांकि मेरे से गलती हो गई थी मैंने कार के कागज की बजह मैंने बाईक के कागज का चालक भरा चला गया था।