मैक्सिको में समलैंगिक विवाह के समर्थन में रैली, देखें वीडियो

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

शनिवार को मैक्सिको सिटी के कई स्थानों पर समलैंगिक विवाह के विरोध में ऐसी रैलियां आयोजित की गयी थीं। सफेद कपड़े पहने प्रदर्शनकारी ‘बच्चों को एक पिता और मां की जरूरत होती है’ और ‘जागो और परिवार को बचाओ’ के नारे लगा रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  BJP के खिलाफ आयोजित रैली में लालू ने सोनिया और प्रियंका को किया इंवाइट, राहुल को किया दरकिनार

1111

उल्लेखनीय है कि मई में राष्ट्रपति एनरिक पेना नियतो ने पूरे देश में समलैगिंक विवाहों को वैध करने का प्रस्ताव दिया था। हालांकि अभी कैरेबियाई तट पर क्विंताना रू राज्य और कोवाविला में समलैंगिक विवाह वैध है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी के साम्प्रदायिक बयान पर मचा बवाल, 'मोदी हिंदू-मुसलमान पर राजनीति कर रहे हैं'-विपक्ष

11111

पेना नियतो की पार्टी को जून में हुये मध्यावधि चुनाव में नुकसान का सामना करना पड़ा था।

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse