सऊदी अरब ने एक बार फिर से यमन की राजधानी साना पर गठबंधन सेनाओं के साथ मिलकर बमबारी शुरू कर दी है। सऊदी के इस ताजा बमबारी में कम से कम 14 लोगों के मारे जाने की खबर है। इस बमबारी के साथ ही अभी तक चली आ रही शांति वार्ता खत्म हो गई है। इन हवाई हमलों के बाद यमन की राजधानी साना में एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। सऊदी अरब, यमन की उस सेना का समर्थन दे रहा है जो निर्वासित राष्ट्रपति अब्द-रब्बु मंसूर हादी के विश्वासप्रस्त हैं।
सऊदी नीत गठबंधन सेनाओं ने राष्ट्रपति कंपाउंड और मिलिट्री बेस, रिपब्लिक गॉर्ड बेस पर भी हमले किए गए।
गठबंधन सेनाओं ने यमन को इस बात के लिए भी मजबूर कर दिया कि उसे अगले 72 घंटों तक अपनी फ्लाइट को निरस्त करना पड़ा है।
आपको हम बता दें कि यमन और गठबंधन सेनाओं के बीच मार्च 2015 से युद्ध जारी है। गठबंधन सेनाओं ने यमन में अब हजारों हवाई हमले किए हैं।