वॉशिंगटन : भारत द्वारा पीओके में आतंकी कैंपों पर सर्जिकल स्ट्राइक की खबरों के बीच अमेरिका ने एक बार फिर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है। वाइट हाउस ने अपने एक बयान में जहां दोनों देशों से बातचीत के जरिए मुद्दे को सुलझाने की पहल करने का आग्रह किया, वहीं आतंक के खिलाफ भारत के पक्ष में पूरा समर्थन जताते हुए पाकिस्तान को सार्वजनिक तौर पर लताड़ लगाई।
पूरी रात जागे मोदी, पानी तक नहीं पिया
पीओके में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक की खबरों पर वाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने कहा कि अमेरिका इन खबरों पर नजर बनाए हुए है और हमने पाया है कि इस ऑपरेशन के बाद से ही दोनों देशों की सेनाएं आपस में संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि दोनों ही पक्ष बातचीत के जरिए विवाद को हल कर लें।’ हालांकि अर्नेस्ट ने भारत की ओर से पीओके में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक की किसी भी तरह की निंदा नहीं की।
वीडियो में देखिए-पाकिस्तान से आया धमकी भरा वीडियो, कहा भारत को नेस्तनाबूत कर देंगे- देखिए वीडियो
अगले पेज पर पढ़िए- अमेरिका ने अजीत डोभाल को फोन करके क्या कहा