ये वीडियो देखने के बाद आप अपने बच्चे को आया के साथ कभी नहीं छोड़ेंगे

0
अमेरिका
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

एक दो साल के मासूम को उसकी नैनी(आया) ने बालों को कर्ल(घुंघराले) करने वाली प्रेस से जला दिया। और इस मासूम का जुर्म सिर्फ इतना था कि वो लगातार रो रहा था आया के लाख चुप करने पर भी शांत नहीं हो रहा था जिससे वो इतना परेशान हो गयी कि उसने बच्चे को प्रेस से ही जला दिया। ये मामल है अमेरिका का।

इसे भी पढ़िए :  सीमा पर फायरिंग में पाक नागरिक की मौत पर भारत के उप उच्चायुक्त तलब

 

यह वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जिसके चलते मामला खुल गया। पुलिस ने बताया कि बच्‍चे की मां एंजेला प्रसाद ने बेटे के हाथ और पैरों पर जलने के निशान देखे। इसके बाद उसने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को चैक किया तो कारण पता चला। रिकॉर्डिंग के अनुसार नैनी नासिफो शुमालो ने बच्‍चे को जलाया। बच्‍चे का नाम एलेग्‍जेंडर है। पुलिस ने आरोपी नैनी को 12 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया। अमेरिकन मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार नैनी पर बच्‍चे की जान खतरे में डालने और हमले की धाराएं लगाई गई हैं।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका की सलाह, 'बातचीत से भारत-पाक सुलझाए आपसी मसले'

अगली स्लाइड में देखें वीडियो

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse