नेपाल की गौरिका सिंह है इस बार की रियो ओलंपिक में सबसे कम उम्र की एथलीट

0

दिल्ली
इस बार रियो ओलंपिक में सबसे कम उम्र की खिलाडी नेपाल से है। यह खिलाडी एक 13 साल की लड़की है। गौरिका सिंह नाम की यह नेपाली लड़की ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में पांच अगस्त से शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाली सबसे युवा एथलीट हैं। गौरिका की उम्र केवल 13 साल है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नेपाल में जन्मी गौरिका केवल दो साल की उम्र में ही लंदन चली गई थीं। गौरिका रविवार को ओलम्पिक खेलों में पहली बार कदम रखेंगी। वह तैराकी में 100 मीटर की ‘बैकस्ट्रोक प्रीलिमिनरी’ स्पर्धा में हिस्सा लेंगी। गौरिका ने हाल ही में हर्थफोर्डशिरे में अपने स्कूल से जिला स्तर की स्थानीय चैम्पियनशिप पूरी की।
हम आपको बता दें कि गौरिका ने नेपाल चैम्पियनशिप प्रतियोगिताओं में 11 वर्ष की उम्र से ही हिस्सा लेना शुरू कर दिया था। उन्होंने सात राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़े हैं। उन्हें आशा थी कि एक दिन वह ओलम्पिक में जरूर कदम रखेंगी।
गौरिका ने कहा, “मैं जाना चाहती थी, लेकिन इस बारे में आश्वस्त नहीं थी, क्योंकि मैं काफी कम उम्र की थी। जब मुझे एक माह पहले इस बारे में पता चला कि मैं ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लूंगी, तो काफी हैरान थी।”

इसे भी पढ़िए :  भारत और चीन के बीच फ्लैग लेवल मीटिंग में नहीं बनी बात