दुती चन्द को मिला रियो ओलम्पिक का टिकट

0

राष्ट्रीय चैम्पियन दुती चन्द ने सौ मीटर की दौड़ में रियो ओलम्पिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है।दुती चन्द उड़ीसा की निवासी हैं। दुती ने अलमाटी
(कज़ाकिस्तान) में हुई XXVI वीं अंतरराष्ट्रीय जी कोसानोव मेमोरियल प्रतियोगिता में 11.30 सेकेंड का समय निकालकर रियो के लिए अपनी जगह पक्की कर ली। रियो ओलम्पिक में 100 मीटर की रेस में क्वालीफाई करने की समय सीमा 11.32 रखी गई थी। इससे पहले 1980 में पीटी उषा 100 मीटर की दौड़ के लिए ओलिंपिक्स के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं।

इसे भी पढ़िए :  नरसिंह को अपनो  ने ही बर्बाद किया- IOA