आज से होगा एक असली मुकाबला, जी हां प्रो-कबड्डी के चौथे सीज़न की शुरुआत होने वाली है। पिछले तीन सीज़न से लगातार लोकप्रिय हो रहे कबड्डी सीज़न की शुरुआत के साथ ही उम्मीदें आसमान छूने लगी हैं। प्रो कबड्डी के उद्घाटन में कई बड़े चेहरे दिखाई देने की संभावना है। समारोह की शुरुआत कमेडियन कपिल शर्मा एक राष्ट्रगान से करेंगे। बढ़ती लोकप्रियता और रिकॉर्ड तोड़ दर्शकों के कारण ये प्रतियोगिता काफी सफलता हुई है। सीज़न दर सीज़न इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। इस सीज़न में 12 देशों के 24 खिलाड़ी नज़र आएंगे। समर्थक भी मुक़ाबले को लेकर काफी उत्सुक हैं।