दिल्ली। भागदौड़ की इस जिंदगी में दिल्ली वालों का गुस्सा दिन ब दिन बेकाबू होते जा रहा है। लोग छोटी छोटी सी बातोंपर अब एक दूसरे की जान लेने लगे हैं। ताजा मामला दिल्ली के सागरपुर इलाके का है। जहां क्रिकेट बॉल के लगने के कारण एक छात्र की हत्या कर दी गई है। मृतक का नाम शिवम है और वह 10वीं का छात्र था। पार्क में क्रिकेट खेलने के दौरान आकाश नाम के एक युवक को गेंद लग गई। युवक को लगा कि उसे गेंद जानबूझ कर मारा गया है और उसने गुस्से में शिवम को बैट से पीट पीट कर मार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आपको हम बता दें कि कुछ दिन पहले भी इस तरह का ही एक मामला सामने आया था। जब एक डॉक्टर की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई थी। क्योंकि एक स्कूटी वाले को रबड़ की गेंद लग गई थी। बात इतनी बढ़ी कि 15-20 लड़कों ने मिलकर डॉक्टर की हत्या कर दी।