हंसने के अंदाज से मासूम बच्ची ने पहचाना गैंगरेप का आरोपी, बनी पुलिस की मददगार

0

दिल्ली के मंडावली इलाके में अपहरण और गैंगरेप का शिकार हुई आठ साल की मुन्नी (काल्पनिक नाम) के साथ जो कुछ भी हुआ, वो इंसानियत को तार तार करने के लिए काफी है। मुन्नी को घर के सामने से अगवा कर उसके साथ बलात्कार जैसे घिनौने अपराध को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद आरोपी फरार हो गए। लेकिन मुन्नी के ज़ख्म इतने गहरे थे कि ये वारदात इसके दिल-ओ-दिमाग में एक सदमे की तरह बैठ गई। इन अपराधियों की ज़रा सी आहट की भी मुन्नी को पहचान हो गई। अपराधियों की तलाश कर रही दिल्ली पुलिस ने जब एक आरोपी को पकड़ा तो मुन्नी ने महज़ उसके हंसने और बोलने के अंदाज़ से उसे पहचान लिया। मुन्नी के शिनाख्त करने के बाद आखिरकार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बच्ची के इस साहसी कदम ने पुलिस के काम को आसान कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में युवती को अगवाकर चलती कार में रेप की कोशिश, गुस्साई भीड़ ने मनचलों की कार में लगाई आग

गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली की मंडावली में मुन्नी को घर के बाहर सोते समय उठा कर तीन लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। अपराधी मुन्नी को पास के जंगल में ले गए और वहां गैंगरेप जैसी शर्मनाक घटना को अंजाम दिया। वारदात के वक्त उन लोगों ने अपने मुंह बांध रखे थे। जिस कारण पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था।बच्ची ने एक आरोपी आमिर को उसके हंसने के अंदाज से पहचाना और उसे सलाखों के पीछे पहुंचाने में पुलिस की मददगार बनी।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में बदहाल शिक्षा के लिए सरकार जिम्मेदार: कन्हैया कुमार